मामा के घर ईद मिलने आए दो दोस्त अचानक से हुए गायब,मोबाइल भी दूसरे को सड़क पर पड़ा हुआ मिला, अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस से हुई शिकायत

कौशाम्बी,

मामा के घर ईद मिलने आए दो दोस्त अचानक से हुए गायब,मोबाइल भी दूसरे को सड़क पर पड़ा हुआ मिला, अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस से हुई शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रयागराज के नवाबगंज से कोखराज थाना क्षेत्र में अपने मामा के घर ईद मिलने आए दो दोस्त अचानक से लापता हो गए,मोबाइल पर बात किया गया तो उसे कोई दूसरा उठा रहा है और उसे मोबाइल सड़क पर पड़ा हुआ मिला बता रहा है,अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव का है जहा के मोहम्मद नौसेब पुत्र मोहम्मद साकिर, निवासी महमदपुर कोखराज ने कोखराज थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनका भांजा उमर पुत्र मोहम्मद राइस निवासी मुबारकपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज उम्र लगभग 15 साल ईद के दिन 31 मार्च को समय लगभग 3:00 बजे शाम को उनके घर ईद पर मिलने आया था और ईद मिलने के बाद से वह लापता है। उसका मोबाइल 8542919450 नंबर कोई और उठा और कह रहा है कि यह मोबाइल मुझे सड़क पर पड़ा मिला है। उसकी बाइक स्प्लेंडर प्लस जिसका नम्बर UP70GB4107 है।

नौसेब ने बताया कि उसने काफी खोजबीन किया, लेकिन कोई पता नहीं चला।उमर का रंग गोरा और कद लगभग साढ़े चार फिट है। सफेद रंग की शर्ट और पेंट पहन रखा है। नसीब ने बताया कि भांजे के साथ उसका एक दोस्त आले पुत्र महफूज निवासी मुबारकपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज उम्र लगभग 15 साल भी मौजूद था, जो कि साथ में ही लापता है।

पीड़ित नौसेब ने इसकी लिखित सूचना कोखराज थाना पुलिस को देकर कार्रवाई और मदद की मांग की है।पुलिस ने तहरीर के आधार कर जांच शुरू कर दी है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor