कौशाम्बी,
भरवारी में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर रेलवे DRM प्रयागराज मंडल ने टीम ने साथ किया निरीक्षण, कस्बाइयो में मचा रहा हड़कंप,
यूपी के कौशाम्बी जिले में दिल्ली हावड़ा रूट के सबसे व्यस्ततम रेलवे क्रासिंग भरवारी का बुधवार की देर शाम प्रयागराज मंडल रेलवे डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से ओवरब्रिज निर्माण को लेकर चर्चा की और रेलवे क्रासिंग के दोनों तरफ से जायजा लिया।
प्रयागराज मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल बुधवार की शाम अपनी विशेष निरीक्षण ट्रेन से कानपुर से प्रयागराज वापस लौटने के दौरान भरवारी रेलवे फाटक पर रुके,इस दौरान उन्होंने लगभग आधा घंटा रेलवे क्रासिंग के दोनों तरफ निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल ने टीम के साथ निरीक्षण के दौरान सबसे पहले रेलवे क्रासिंग के दोनों ओर लगी भारी भीड़ को देखा तो उसकी फोटो ग्राफी व वीडियो ग्राफी कराई। डीआरएम ने फाटक के दोनों ओर 100 मीटर दूरी का निरीक्षण करते हुए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को इसकी रिपोर्ट बनाकर प्रेषित करने का निर्देश दिया। इस दौरान जैसे ही स्थानीय लोगों को भरवारी रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाने के नाप के लिए अधिकारियों के आने की सूचना मिली तो लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। हालांकि रेलवे क्रॉसिंग के आसपास मकान बनाकर रह रहे लोगों में मकान रेलवे ओवरब्रिज की जद में आने की आशंका के चलते थोड़ी निराशा रही।
लगभग आधे घंटे के निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों ने डीआएम को बताया कि बीते कुछ दिनों पहले रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग की टीम व पीडब्लूडी के अधिकारों ने रेलवे ओवरब्रिज के लिए नाप भी किया था। निरीक्षण के बाद डीआरएम की स्पेशल ट्रेन प्रयागराज की ओर रवाना हो गयी।
इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल के साथ सीनियर डीओएम, सीनियर डीसीएम, सीनियर डीईएन, सीनियर डीएसटीई सिग्नल, सीनियर डीईई, सीनियर डीएमई, सीनियर डीईएमएन (एच एन), सीनियर डीएसओ की टीम मौजूद रही।
निरीक्षण के दौरान भरवारी स्टेशन अधीक्षक डीएन यादव व आरपीएफ चौकी प्रभारी सुरेन्द्र पासवान रेलवे फ़ोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।