कौशाम्बी,
यहां रुपयों से होता है प्यार,रुपया खत्म होते ही बदल गया प्यार, महिला मित्र के घर संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव,मां बोली–बेटे को पिलाई गई जहरीली शराब,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है जहा युवक के रुपयों से महिला को प्यार हो गया,युवक ने गांव की महिला से दिल लगाया, जमीन बेचकर घर उसका बनवाया, ऑटो तक दिलवाया लेकिन जेब खाली हुई तो रिश्ते में ज़हर घुल गया। युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में महिला मित्र के घर पर शव मिला तो मृतक की मां ने महिला पर जहरीली शराब पिलाकर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। सबसे सनसनीखेज बात ये है कि मरने से ठीक पहले युवक ने खुद फोन कर एक ग्रामीण को बताया था– मुझे शराब में ज़हर दे दिया गया है।
मामला करारी थाना क्षेत्र के भैला मकदूमपुर गांव का है जहा के निवासी शिव नारायण का पत्नी से अनबन के चलते मामला कोर्ट में चल रहा है और दोनों अलग रह रहे थे। इसी दौरान गांव की ही एक महिला से उसकी नज़दीकियां बढ़ गई और शिव नारायण अक्सर महिला के घर ही रुकता था। प्यार में अंधा होकर उसने अपनी पुश्तैनी जमीन तक बेच दी। इस पैसे से महिला के रिश्तेदार को ऑटो दिलवाया और घर बनवाने में भी लाखों रुपये लगाए।
शनिवार की सुबह शिव नारायण ने घरवालों से कहा कि वह मंझनपुर जा रहा है। कुछ ही घंटे बाद गांव के ही एक व्यक्ति को उसका फोन आया। उसने कहा, मैं अपनी महिला मित्र के घर पर हूं, मुझे शराब में ज़हर मिलाकर पिला दिया गया है। यह सुनते ही घर में कोहराम मच गया। परिजन जब महिला के घर पहुंचे तो शिव नारायण बेसुध पड़ा था। मुंह से झाग निकल रहा था।शिव नारायण को तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुटी हुई है।
करारी थाना प्रभारी विनीत कुमार सिंह से रविवार को इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।