कौशाम्बी,
नगर पालिका भरवारी में सभासदों का शिलापट्ट पर नाम नहीं लिखे जाने के मामले में सभासदों से मिलने पहुंचे ADM और ASP,वार्ता करने के बाद ईओ को लगाई फटकार,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नगर पालिका परिषद भरवारी में सभासदों का आंबेडकर चौराहा और नवीन कार्यालय में शिलापट्ट पर सभासदों का नाम नहीं लिखे जाने का विरोध सभासद लगातार कर रहे है,जिसको लेकर सभासदों ने रविवार को आंबेडकर चौराहा पर धरना प्रदर्शन भी किया।सभासदों के धरना प्रदर्शन की खबर प्रकाशित हुई तो अधिकारियों ने संगठन लिया और सभासदों से मिलने के लिए ADM अरुण कुमार गोंड एवं ASP राजेश सिंह पहुंचे।ADM एवं ASP ने सभासदों से आंबेडकर चौराहा पर बैठकर वार्ता की और ईओ राम सिंह को ऐसा करने पर जमकर फटकार लगाई।जिसके बाद ईओ ने सभासदों के नाम का शिलापट्ट शाम को लगवाने के लिए कहा।
नगर पालिका परिषद भरवारी में व्याप्त भ्रष्टाचार और 40 प्रतिशत कमीशनबाजी पर सभासदों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है,अध्यक्ष और ईओ की मनमानी के चलते क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य भ्रष्टाचार और कमीशनबाजी की भेंट चढ़ रहे है,मानक विहीन विकास कार्य के चलते जनता को समस्याएं उत्पन्न हो रही है,वही सभासदों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है,लेकिन अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे है,जिसको लेकर सभासदों एवं जनता में आक्रोश व्याप्त है।
नगर पालिका परिषद भरवारी में वार्ड नंबर पांच में बाबा साहब डा० भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की स्थापना की गई है,वही नगर पालिका का नया कार्यालय भी बनकर तैयार हो गया है,जिसका उद्घाटन सोमवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करेंगे,लेकिन सभासदों का आरोप था कि इन शिलापट्ट पर सभासदों का नाम नहीं लिखा गया,जिसको लेकर सभासदों में आक्रोश था,जिसके लिए सभासदों ने आंबेडकर चौराहा पर प्रदर्शन भी किया था,प्रदर्शन के बाद ADM अरुण कुमार गोंड एवं ASP राजेश सिंह सभासदों से मिलने पहुंचे और सभासदों से वार्ता कर सच्चाई जानी।
सभासदों ने अधिकारियों को ईओ और अध्यक्ष की मनमानी के बारे में बताया, जिसपर ADM एवं ASP ने ईओ राम सिंह को जमकर फटकार लगाई और तत्काल शिलापट्ट बनवाकर लगवाने के लिए कहा,ADM के आदेश पर ईओ ने शाम तक सभासदों के नाम वाले शिलापट्ट आंबेडकर चौराहा और नवीन कार्यालय पर लगवाने के लिए आश्वासन दिया है।
इस दौरान वार्ड नंबर 5 के सभासद विक्रम सिंह,वार्ड नंबर 11 के सभासद प्रतिनिधि सुनील कुमार,वार्ड नंबर 16 के सभासद सानू कुशवाहा,वार्ड नंबर 15 के सभासद प्रतिनिधि शंकर लाल उर्फ बच्चा,वार्ड नंबर 25 के सभासद प्रतिनिधि विराट गुप्ता,वार्ड नंबर 17 के सभासद शंकर लाल,वार्ड नंबर 2 के सभासद प्रतिनिधि घनश्याम,वार्ड नंबर 7 के सभासद वीरेंद्र कुमार,वार्ड नंबर 20 के सभासद प्रतिनिधि मनीष कुशवाहा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।