कौशाम्बी,
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कौशाम्बी आगमन आज,भरवारी में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति का करेंगे अनावरण,
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज कौशाम्बी आगमन होगा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नगर पालिका परिषद भरवारी में आयोजित बाबा साहब डा० भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण करेंगे,एवं नगर पालिका के नवीन कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का हेलीकॉप्टर सुबह 11:20 बजे भवंस मेहता डिग्री कालेज भरवारी के हेलीपैड पर उतरेगा,11:30 बजे अंबेडकर तिराहा के पास भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे,12 बजे सौहार्द नगर में नवीन नगर पालिका कार्यालय का लोकार्पण करेंगे,दोपहर 1 बजे नगर पालिका के सभागार में विभागीय अधिकारियों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और दोपहर में 2:05 बजे हेलीकॉप्टर से प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएंगे।