डिप्टी सीएम ने बाबा साहब डा० भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का किया अनावरण,नगर पालिका के नवीन कार्यालय का किया लोकार्पण

कौशाम्बी,

डिप्टी सीएम ने बाबा साहब डा० भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का किया अनावरण,नगर पालिका के नवीन कार्यालय का किया लोकार्पण,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के नगर पालिका परिषद भरवारी पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रसूलपुर गिरछा में स्थापित बाबा साहब डा० भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया।

इसके बाद डिप्टी सीएम ने नगर पालिका परिषद भरवारी के नवीन कार्यालय का लोकार्पण भी किया, डिप्टी सीएम ने कार्यालय में लोकार्पण के दौरान बाबा साहब डा० भीमराव अंबेडकर के बारे में लोगो बताया कि बाबा साहब ने किस विषम परिस्थितियों में शिक्षा ग्रहण की और इस स्थान पर अपने को प्रतिष्ठित किया। उन्होंने नगर पालिका परिषद भरवारी में विकास कार्यों को लेकर निर्देश भी दिए,

डिप्टी सीएम ने घोषणा की कि आज से रसूलपुर गिरछा चौराहा भीमराव अंबेडकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा, उन्होंने नगर पालिका भरवारी के नवीन कार्यालय का नामकरण भी किया,जिसके बाद आज से वह बाबा साहब डा० भीमराव के नाम से जाना जाएगा।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब का सपना था कि गरीबों,वचिन्तों बराबर का समाज में जीने का हक मिलें, आज हमारी सरकार उनके सपने को सबका साथ सबका विकास के साथ पूरा कर रही है। बाबा साहब को असली सम्मान इस सरकार में मिला है प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री समर्पित होकर गरीबों का कल्याण कर रही है। बाबा साहब का सपना था समुदाय शिक्षित हो यह सरकार शिक्षा पर विशेष जोर दे रही है। आज डबल इंजन की सरकार में सभी गरीबों को पक्का घर देने का काम किया।

बाबा साहब का जीवन बहुत संर्घषों में बीता है वे पूरा जीवन गरीबों एवं वंचितों को मुख्य धारा से जोडने का कार्य करते रहे। इनके सपनों के साकार करने के लिए  प्रधानमंत्री ने कई योजना चलाकर उससे गरीबों व वंचितों को लाभान्वित कर कई करोड लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का काम किया है, बाबा साहब चाहते थे की कोई भी गरीब भूखा न रहे उनके सपने को अगर किसी ने सच में साकार किया है तो वे है हमारे  प्रधानमंत्री है जिन्होंने निःशुल्क राशन, पक्का मकान, शौचालय, गैस एवं निःशुल्क इलाज देकर गरीबी को खत्म करने एवं उन्हें मुख्य धारा से जोडने का काम किया। आज हर घर नल से जल का पहुॅचाने का काम किया साथ ही हर घर के अधेरे को खत्म कर विद्युत देने का काम किया है। पहले की सरकारों में भी योजनायें बनती थी लेकिन उसका लाभ आम आदमियों को नहीं मिलता था वे सारी योजनायें भष्ट्राचार की भेट चढ जाती थी लेकिन हमारी सरकार आज पारदर्शिता ढंग से कार्य करते हुए सीधे उनके खाते में पैसा दे रही है।

उन्होंने कहा कि पहले बिना रिश्वत दिये नौकरी मिलना सम्भव नहीं था आज पूरी इमानदारी के साथ भर्तिया की जा रही है। उन्होंने जन समुदाय से कहा कि आपको वोट देने का अधिकार बाबा साहब के लिखे हुए संविधान से ही मिला है। आज हम सभी वादा करें कि बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेकर देश को आगे बढायेगें।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद कार्यालय का निर्माण 793.22 लाख की लागत से किया गया है कौशाम्बी में आज लगातार विकास कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों से कहा कि जो भी जनपद में विकास से सम्बन्धित प्रस्ताव हो हमें दे उस पर भी जल्द से जल्द कार्य किया जायेंगा पैसे की कमी नहीं है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, राज्य महिला आयोग की सदस्या प्रतिभा कुशवाहा, चायल विधायक पूजा पाल, पूर्व सांसद विनोद कुमार सोनकर, पूर्व विधायक सहित अन्य जनप्रनिधि उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor