कौशाम्बी,
कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती,पुष्प अर्पित कर किया गया नमन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में जिला कांग्रेस कमेटी के जिला कांग्रेस कार्यालय मंझनपुर में बाबा साहब डा० भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई,कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष गौरव पांडे ने किया ।
बाबा भीमराव अंबेडकर के जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर जो संविधान के निर्माता थे और उन्होंने संविधान की रचना की थी ,लेकिन आज जो सत्तासीन बीजेपी सरकार है वह संविधान को खत्म कर देना चाहती है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मनोज पटेल ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने समाज को समान अधिकार देने का जो सपना संजोया था आज बीजेपी सरकार उसे खत्म कर देना चाहती है ,उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंदू मुस्लिम के साथ भाई-भाई को लड़ाने का काम कर रही है ।
जिला उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा पप्पू ने कहा कि आज जो समाज है वह कहां जा रहा है बड़ी चिंता का विषय है ,भाई-भाई को लड़ाने का काम किया जा रहा है, समाज में जहर घोलने का काम किया जा रहा है । सचिव और कार्यालय प्रभारी हेमंत रावत ने कहा की बीजेपी के मंसूबों को सफल नहीं होने दिया जाएगा और जो बाबा साहब ने समाज को एकजुट करने का सपना देखा था वह सपना राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी पूरा करेगी और बीजेपी के मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महासचिव कौशलेश द्विवेदी , रामसूरत रैदास ,मुस्तफा सिद्दीकी , संतोष पटेल ,डॉ विमलेश त्रिपाठी , रमेश चंद केसरवानी ,शिव भूषण गोस्वामी , सोनू केसरवानी ,अल्ताफ फैजान , विजय कुमार , नीरज , मोहम्मद मुस्लिम , रईस अहमद ,बाबूलाल , लोकनाथ , अमृतलाल , सूर्यकांत , विनोद कुमार सिंह , रामप्रकाश आदि सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।