नगर पालिका भरवारी में व्यापार मंडल की बैठक में अध्यक्ष,सीओ,एसडीएम के न आने से व्यापारियों ने बैठक का किया बहिष्कार

कौशाम्बी,

नगर पालिका भरवारी में व्यापार मंडल की बैठक में अध्यक्ष,सीओ,एसडीएम के न आने से व्यापारियों ने बैठक का किया बहिष्कार,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी कार्यालय में डीएम मधुसूदन हुल्गी के आदेश के क्रम में बुधवार को व्यापार मंडल की बैठक होनी थी। जिस पर तय समयानुसार व्यापार मंडल के पदाधिकारी बैठक में हिस्सा लेने‌ के लिए पहुंचे थे।

लगभग एक घंटा कार्यालय में बैठने के बाद जब मीटिंग में सिर्फ़ नगर पालिका के ईओ रामसिंह ही बैठक लेने लगे तो मौजूद व्यापारियों ने इसका विरोध किया और कहा कि नगर व्यापार मंडल की बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी क्यों नही है‌। इस पर ईओ ने मौजूद व्यापारी संगठन को कोई जवाब नही दिया तो फौरन व्यापार संगठन के लोगों मीटिंग का बहिष्कार कर सभी कार्यालय के गेट पर आ गये।

इस दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी ने कहा कि जब डीएम के आदेश की अवहेलना प्रशासनिक अधिकारी व नगर पालिका अध्यक्ष कर रही है तो व्यापारियों की मीटिंग क्यो बुलाई जाती है। पिछले दो माह से हो रही बैठक में न तो एसडीएम,सीओ, इंस्पेक्टर रहते है और न ही नगर पालिका अध्यक्ष रहती है। पूरा व्यापार मंडल इस तरह की मीटिंग का बहिष्कार करता है।

उन्होंने कहा कि आगे से यदि व्यापारियों की मीटिंग नगर पालिका प्रशासन द्वारा बुलाई जाय तो पहले जन प्रतिनिधि व अधिकारी खुद बैठक में सम्मिलित हो नही तो ऐसी मीटिंग का जिले का व्यापारी संगठन बहिष्कार करेगा।

इस दौरान राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष अरविन्द केसरवानी, पूर्व सभासद राजेश अग्रहरि, गौरव केसरवानी उर्फ मोनू, धीरज चौरसिया, शुभम केसरवानी, सहित तमाम व्यापारी संगठन के लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor