कौशाम्बी,
नगर पालिका परिषद भरवारी में बोर्ड कमेटी को बैठक में उठा भ्रष्टाचार का मुद्दा,अध्यक्ष,ईओ बैठक छोड़कर भागे,सभासद ने किया हंगामा,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में शनिवार को बोर्ड कमेटी की बैठक आयोजित थी,बोर्ड कमेटी में सभासद,महिला सहित लगभग 20 सभासद उपस्थित हुए ।
बोर्ड कमेटी की बैठक को अध्यक्ष ने संबोधित किया उसके बाद जैसे ही सभासदों ने उनके द्वारा दिए गए प्रस्ताव के अनुसार वार्डो में कार्य करते जाने की जानकारी लेनी चाही और बोलना शुरू किया तो अध्यक्ष कविता पासी भड़क गई और बोर्ड की बैठक को छोड़कर निकल गई,जैसे ही सभासदों ने नगर पालिका के वार्डो में कराए जा रहे मनमाने कार्यों और भ्रष्टाचार पर बात शुरू की तो ईओ राम सिंह भी बोर्ड की बैठक को छोड़कर भाग निकले।
बोर्ड कमेटी की बैठक में सभासदों के सवालों का जवाब नहीं दे पाने और बैठक को छोडकर भागने पर सभासदों में आक्रोश फैल गया,उन्होंने नगर पालिका कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा काटा,इस दौरान एक प्राइवेट कर्मचारी सभी गोपनीय और महत्वपूर्ण फाइलों को लेकर फरार हो गया,सभासदों एवं सभासद प्रतिनिधिओ ने आशंका व्यक्त की है कि कही प्राइवेट कर्मचारी किसी फाइल की गोपनीयता भंग न कर दे और फाइलों को लेकर फरार हो जाए।
वही सभासदों ने इस मामले की शिकायत डीएम मधुसूदन हुल्गी से फोन के माध्यम से की है,डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सभासदों को धैर्य रखने और समय देने की बात कही है।
इस संबंध में ईओ राम सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अध्यक्ष ने बोर्ड की बैठक के दौरान किसी भी प्रकार की वीडियो बनाने से मना किया था,लेकिन सभासद वीडियो बनाने लगे थे,जिस पर अध्यक्ष और सभासदों में बहस होने लगी,जिसके बाद अध्यक्ष बीच में ही बैठक को छोड़कर चली गई।
इस दौरान सभासद शंकर लाल केशरवानी, विक्रम सिंह वीरेन्द्र गौतम, सुरेंद्र सिंह ,मोहम्मद हुसैन, विजय पाल, गंगा देवी, मंजू देवी ,शादाब सिद्दीकी सहित तमाम सभासद मौजूद रहे।