कौशाम्बी,
वक्फ सुधार कानून पिछड़े मुसलमानों के हित का कानून:सुरेश पासी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में आयोजित कार्यशाला व प्रेस वार्ता को बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री व अमेठी के जगदीशपुर विधानसभा से विधायक सुरेश पासी ने संबोधित किया ।
उन्होंने कहा कि वक्फ सुधार कानून पिछड़े मुसलमानों के हित का कानून है,सरकार का यह कदम गरीब पिछड़े और जरूरतमंद मुसलमानों के हित में है ,भारतीय जनता पार्टी मुस्लिम समाज का भला चाहती है ,हमारे प्रधानमंत्री निरन्तर गरीब मुसलमानों के हित में कार्य कर रहे हैं ,वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका था ,लेकिन अब केंद्र सरकार की दूरदर्शिता के चलते यह संशोधन बिल लाया गया है, जिससे अवैध कब्जों पर रोक लगेगी और वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग संभव हो पाएगा ।
भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास की सोच का विस्तार हो रहा है ,इसमें मुस्लिम महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ रही है, वक्फ बोर्ड से मुस्लिम समाज को उसका हक मिलने की दिशा में एक ठोस कदम उठाया गया है, वक्फ कानून से वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में सुधार होगा, इस अभियान के माध्यम से वक्फ संपत्तियों का संरक्षण किया जाएगा एवं वक्त संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा मिलेगा, जिससे भ्रष्टाचार को रोक जा सकेगा।उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है ,जिससे समाज के गरीब और वंचित वर्गों को लाभ हो सके ,ऐसी तमाम बातों को विस्तार से बताया।
इस मौके पर काशी क्षेत्र से उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता,जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर,पूर्व विधायक मंझनपुर लाल बहादुर,जिला उपाध्यक्ष अरविंद द्विवेदी,आशीष केसरवानी,कॉपरेटिव के अध्यक्ष शिव मोहन मौर्य,जिला महामंत्री संजय जायसवाल,मंझनपुर चेयरमैन वीरेंद्र सरोज फौजी,अजुहा चेयरमैन प्रतिनिधि ओम प्रकाश कुशवाहा,डीसीएफ के चेयरमैन चंद्र दत्त शुक्ल,अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष डाक्टर सादिक अली,महामंत्री अकरम सिद्दीकी,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शिवप्रताप मौर्य,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मंझनपुर हुबलाल दिवाकर,जिला मीडिया प्रभारी ज्ञानेन्द्र साहू, शोशल मीडिया संयोजक जितेंद्र साहू सहित मण्डल अध्यक्ष, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।