खाद्य सुरक्षा विभाग ने की मेडिकल स्टोरों की जांच,कई मेडिकल स्टोरों पर कार्यवाही करते हुए लिए गए सैंपल 

कौशाम्बी,

खाद्य सुरक्षा विभाग ने की मेडिकल स्टोरों की जांच,कई मेडिकल स्टोरों पर कार्यवाही करते हुए लिए गए सैंपल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सहायक आयुक्त खाद्य ममता चौधरी के नेतृत्व में जिला अस्पताल, मंझनपुर के आसपास स्थित दवाई की दुकानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की गई । इस दौरान। औषधि निरीक्षण सुनील रावत द्वारा मेडिकल स्टोर संचालको को नियमानुसार कार्य किये जाने के सख्त निर्देश दिए।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी शहाब उद्दीन सिद्दीकी द्वारा मल्टी विटामिन 1Lyco DR सिरप (न्यूट्रासेटिकल श्रेणी) का नमूना ले कर जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया गया साथ ही औषधि निरीक्षक सुनील रावत द्वारा Rifa-Ven 400,Safistar LB 200,और Ranmox CV625 दवाओं का नमूना लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया । प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात नियमानुसार अग्रिम की जाएगी ।

सहायक आयुक्त ममता चौधरी ने बताया गया कि आगे भी इस तरह की कार्यवाही की जाएगी ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor