कौशाम्बी,
एडीएम (वि0/रा0) अरुण कुमार गोंड का विदाई समारोह संपन्न,डीएम ने पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर दी विदाई,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कलेक्ट्रेट सभागार मे एडीएम (वि0/रा0) के पद पर तैनात अरूण कुमार गोंड का एडीएम (न्यायिक) झांसी ट्रांसफर हुआ है। अरूण कुमार गोंड ने शासकीय कार्यों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। कलेक्ट्रेट स्थित उदयन सभागार में आज आयोजित विदाई समारोह में डीएम मधुसूदन हुल्गी ने एडीएम अरूण कुमार गोंड को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर विदाई किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इसी प्रकार एसपी राजेश कुमार,सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव एवं सभी एसडीएम सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों ने फूलों की माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर अरूण कुमार गोंड की विदाई की तथा उनके शासकीय कार्यों के निर्वहन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
विदाई समारोह के अवसर पर एडीएम ने अपने सम्बोधन में कहा कि अपनी सेवा काल की अवधि के दौरान कौशाम्बी जनपद में सहयोग एवं दायित्वों के प्रति गंभीर स्टाफ प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024, महाकुम्भ-2025 एवं कार्यालय पत्रावलियों के निस्तारण में अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अत्यधिक सहयोग मिला तथा आनंद की अनुभूति प्राप्त हुई। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।