हाइवे पर झाड़ी में मिला युवक का दो दिन पुराना नग्न शव,धारदार हथियार से हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका,पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी,

हाइवे पर झाड़ी में मिला युवक का दो दिन पुराना नग्न शव,धारदार हथियार से हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका,पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले नेशनल हाइवे के किनारे झाड़ी में एक युवक का दो दिन पुराना नग्न शव मिलने से सनसनी मच गई,होटल के पास झाड़ियों में शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे एमे लेकर शिनाख्त करने का उड़ाया किया लेकिन सफलता नहीं मिली,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र नेशनल हाइवे पर ककोड़ा के पास स्थित एक होटल के पास झाड़ियों में एक युवक का नग्न शव मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई, सूचना पुलिस को दी गई,मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है, मृतक के शरीर में धारदार हथियार से चोट से निशान है शव को देखकर लगता है कि हत्या दो दिन पूर्व की गई होगी और युवक की हत्या करके शव को ठिकाने लगाया गया है।

सूचना मिलने के बाद कोखराज थाना प्रभारी चन्द्रभूषण मौर्य भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखवा दिया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor