कौशाम्बी,
कौशाम्बी में 04 करोड़ के कॉपर तार की लूट और ट्रक चालक की हत्यारे की पुलिस से हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश ढेर,बुलेट प्रूफ जैकेट ने बचा ली इंस्पेक्टर और दरोगा की जान,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को मुठभेड़ में ढेर कर हाईवे पर ट्रेलर लूट और हत्या की गुत्थी सुलझा दी है।04 करोड़ की कॉपर वायर लूटने और राजस्थान के ट्रेलर ड्राइवर की निर्मम हत्या करने वाले गैंग का मास्टरमाइंड शनिवार की रात में पुलिस की जवाबी फायरिंग में मारा गया। यह कार्रवाई कोखराज थाना क्षेत्र के ककोड़ा गांव के पास हुई, जहां बदमाश ने पूछताछ के दौरान पिस्टल दिखाने के बहाने पुलिस टीम पर अचानक फायर झोंक दिया जिसमें कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य और एक दरोगा के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी है।वह बाल बाल बचे है।
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस एनकाउंटर में मारा गया बदमाश संतोष उर्फ राजू जौनपुर का रहने वाला था और हाईवे पर ट्रक-ट्रेलर लूट की वारदातों का माहिर अपराधी था। घटना शनिवार को हुई, जब एनएच-2 पर झाड़ियों में एक युवक का नग्न शव मिला, पहचान होने पर शव सागर मल मीणा, निवासी राजस्थान के रूप में सामने आया, जो गुजरात के बलसाड से सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के लिए लगभग 4 करोड़ की कॉपर वायर लेकर जा रहा था।
संतोष उर्फ राजू और उसके दो साथियों ने ट्रेलर को रास्ते में रोककर ट्रक चालक की हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया। इसके बाद ट्रेलर लेकर फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिली कि एक अर्टिगा कार में कुछ संदिग्ध बैठे हैं और पास ही ट्रेलर खड़ा है, जिसमें माल लदा हुआ है। सूचना के मुताबिक लूट का माल आधे दामों में 2 करोड़ रुपये में बेचने की डील हो रही थी।
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर 5 लोगों को अरेस्ट कर लिया। उनमें से 4 वे खरीददार थे जो कॉपर वायर आधे दाम पर खरीदने आए थे। वहीं एक वही मुख्य आरोपी था जिसने पिस्टल से ट्रेलर चालक की हत्या की थी और फरार था।पुलिस टीम ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी संतोष उर्फ राजू से पूछताछ में हत्या में प्रयुक्त पिस्टल के बारे में जानकारी ली तो उसने बताया कि वह पिस्टल उसी झाड़ियों में फेंकी थी जहां चालक का शव मिला था। पुलिस जब उसे लेकर वहां पहुंची, तो पहले तो वह टीम को इधर-उधर घुमाता रहा। लेकिन अचानक उसने झाड़ियों से पिस्टल निकाली और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
इस हमले में कोखराज इंस्पेक्टर और एक सब-इंस्पेक्टर बाल-बाल बचे, दोनों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश को गोली लगी। उसे तुरंत मंझनपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि संतोष उर्फ राजू और उसके गैंग के अन्य सदस्य हाईवे लुट की वारदातों के पुराने खिलाड़ी हैं। ये लोग ट्रकों और ट्रेलरों को निशाना बनाते थे, ओवरटेक कर गाड़ी रुकवाते और फिर ड्राइवर को किनारे लगाकर माल लेकर फरार हो जाते थे। गिरोह पर उत्तर प्रदेश और मुंबई सहित कई राज्यों में लूट, हत्या समेत अन्य मामलों के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। इस गैंग के अन्य दो सदस्य फरार हैं, जिनकी पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें रवाना कर दी गई हैं।