आंधी पानी ने मचाई आफत,सड़को पर गिरे पेड़,बिजली के खंभे उखड़े,बिजली सप्लाई बाधित,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के टेंट उखड़े

कौशाम्बी,

आंधी पानी ने मचाई आफत,सड़को पर गिरे पेड़,बिजली के खंभे उखड़े,बिजली सप्लाई बाधित,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के टेंट उखड़े,

यूपी के कौशाम्बी जिले में देर रात आई आंधी और बारिश ने आफत मचा दी है,आंधी और बारिश से हजारों की संख्या में बड़े बड़े विशालकाय पेड़ उखड़कर गिर गए है,वही सैकड़ो की संख्या में बिजली के खंभे उखाड़कर सड़कों पर गिर गए है,पेड़ गिरने से कई लोग घायल हो गए गए है वही कई पालतू पशुओ की मौत हो गई है।यही नहीं कल भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के टेंट उखड़कर 200 मीटर दूर उड़ गए,टेंट और गद्दे पानी में भीग गए।

कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र में देर रात आए आंधी पानी ने जमकर उत्पात मचाया है,आंधी के चलते सड़कों पर बड़े बड़े विशालकाय पेड़ उखड़कर और टूटकर गिर गए है,वही बिजली के सैकड़ों खंभे गिर कर टूट गए और सड़कों पर बिछे हुए है,सड़को पर गिरे हुए बिजली के खंभे स्पीड ब्रेकर का काम कर रहे है।

वही भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में 22 मई को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में लगाए गए टेंट उखड़कर 200 मीटर उड़ गए,वही कुर्सियां और गद्दे पानी में भीग गए है।प्रशासन के कर्मचारी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का टेंट बनाने में जुटे हुए है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor