कौशाम्बी में बंजारों ने नकली सोना दिखाकर युवक से ठग लिए 15 लाख,पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत,पुलिस ने कई को उठाया

कौशाम्बी,

बंजारों ने नकली सोना दिखाकर युवक से ठग लिए 15 लाख,पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत,पुलिस ने कई को उठाया,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बंजारों द्वारा नकली सोना दिखाकर युवक से 15 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है,बंजारों द्वारा ठगे गए पीड़ित युवक ने पुलिस से इसकी शिकायत की,पुलिस जांच में जुटी और कई लोगों उठाकर पूछताछ में जुटी हुई है।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र का है जहा मंझनपुर थाना क्षेत्र के मलकिया नारा के श्रीनाथ मौर्य ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 5 दिन पहले मेरे गाँव के बगल गाँव मे बंजारा लोग डेरा डाले हुए थे। इसी दौरान उन्होंने मुझे एक सोने का टुकडा दिखाकर कहा इसको चेक करो मैने चेक किया तो वह टुकडा सोने का था,उसके बाद मुझे अपने डेरा पर ले जाकर पूरा सोना दिखाया और कम कीमत में देने का वादा किया।

शुक्रवार को एक बंजारा ने फोन करके बताया कि आप पैसा लेकर आ जाओ और सोना ले जाओ,जिसके बाद वह विना किसी के जानकारी दिए चुप चाप बताये हुए कोखराज थाना क्षेत्र के अल्लीपुर मोड पहुंच गया ,जिसके बाद हम लोगों ने आपस में बात की और उसने मुझे सोना दिया, और मुझसे 15 लाख रुपए ले लिया,लेकिन उसी पल जब मैने सोना को चेक किया तो पता चला कि सोना नकली है, लेकिन तब तक वह लोग मौका देखकर भाग निकले।

पीड़ित युवक की शिकायत पर कोखराज थाना पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुटी हुई है।वही जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास से कई लोगों को उठाया है और पूछताछ कर रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor