कौशाम्बी में मानव तस्करी का गैंग सक्रिय,दो युवतियों को बेचने के लिए भेजा,परिजनों एवं पुलिस की सक्रियता से दोनों युवतियां हुई बरामद,पूछताछ में जुटी पुलिस

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में मानव तस्करी का गैंग सक्रिय,दो युवतियों को बेचने के लिए भेजा,परिजनों एवं पुलिस की सक्रियता से दोनों युवतियां हुई बरामद,पूछताछ में जुटी पुलिस,

यूपी के कौशाम्बी जिले में मानव तस्करी से जुड़ा एक और मामला सामने आया है, जहा एक महिला ने क्षेत्र की दो युवतियों को बहला फुसलाकर कर उन्हें महाराष्ट्रं में किसी के हाथ बेच दिया और युवतियों को प्रयागराज से बस में बैठाकर भेज दिया , जहा नागपुर में एक युवक ने उन दोनों को उतार लिया और एक कमरे में रोक लिया।

परिजनों ने जब इसकी शिकायत पुलिस से महिला के नाम सहित की तो पुलिस सक्रिय हुई और महिला को थाना लाकर पूछताछ की,महिला के मोबाइल पर कई युवतियों की तस्वीर भी मिली है,लेकिन किसी का फोन आने के बाद उसे छोड़ दिया,वही थाना प्रभारी ने एक टीम नागपुर भेजी और दोनों युवतियां को बरामद कर लिया और पुलिस टीम दोनों युवतियों को लेकर देर रात कौशाम्बी पहुंची।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र का है जहा की दो सहेलियों को एक कई नाम वाली महिला ने नौकरी का सब्जबाग दिखाकर उन्हें एक युवक के हाथों बेच दिया,दोनो युवतियों के परिजनों ने खोजबीन की तो महिला का नाम सामने आया,महिला को बुलाकर पुलिस ने पूछताछ की तो मामला पता चला,पुलिस ने परिजनों की सहायता से नागपुर से दोनों युवतियों को बरामद कर लिया और कौशाम्बी ले आए,पुलिस दोनो युवतियों से पूछताछ कर रही है।वही आरोपी महिलाणभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor