कौशाम्बी,
गरीब बेटियों की शादी के लिए सीएम योगी का बड़ा तोहफा,मंझनपुर के तन्नापर में बनेगा 5.67 करोड़ की लागत से भव्य विवाह भवन,भूमि पूजन से शुरू हुआ निर्माण कार्य,
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कौशाम्बी जिले को एक बड़ी सौगात देते हुए मंझनपुर नगर पालिका परिषद के अंतर्गत तन्नापर में गरीब और जरूरतमंद परिवारों की शादियों के लिए 5 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से भव्य कल्याण मंडपम (विवाह भवन) के निर्माण का तोहफा दिया है।
सोमवार को इस बहुप्रतीक्षित निर्माण कार्य की शुरुआत भूमि पूजन के साथ हुई, जिसमें 101 ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से पूजा-पाठ कराया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य और नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सरोज फौजी की मौजूदगी में भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का श्रीगणेश किया गया।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष वीरेंद्र सरोज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह सिर्फ एक भवन नहीं, गरीबों की दुआओं का प्रतिफल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कौशाम्बी की जनता के लिए यह सौगात भेजकर अपना संवेदनशील और कल्याणकारी चेहरा फिर से दिखाया है। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि अगले एक वर्ष के भीतर यह मंडपम पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा और जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि इस विवाह भवन में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे गरीब तबके के लोगों को बिना किसी आर्थिक दबाव के गरिमामय आयोजन की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार सिर्फ वायदे नहीं करती, ज़मीनी हकीकत में उन्हें उतारकर दिखाती है। मंझनपुर में यह निर्माण कार्य उसी का प्रमाण है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगरवासी, जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय अधिकारी भी मौजूद रहे।