कौशाम्बी,
अनियंत्रित बाइक सवार चलती हुई डीसीएम गाड़ी में पीछे से टकराए,बाइक सवार एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक अनियंत्रित बाइक सवार दो लोग चलती हुई डीसीएम गाड़ी में बाइक सहित पीछे से टकरा गए,हादसे में बाईक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया,हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने मूरतगंज चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी,सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को मूरतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे घायल युवक जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बजहा की है जहा रवि पुत्र फूलचंद्र निवासी कशिया पश्चिम थाना कोखराज अपने साथी राजू के साथ पुरामुफ्ती की तरफ जा रहे थे, जैसे ही वह सिकन्दर पुर बजहां गांव के सामने पहुंचे वहीं अनियंत्रित होकर चलती हुई डीसीएम गाड़ी में पीछे से घुस गए, हादसे के बाद लोगों ने उन्हें एम्बुलेंस की मदद से मूरतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहा डॉक्टर ने राजू को मृत घोषित कर दिया, वहीं रवि की हालात गंभीर रूप होने से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है ।
मूरतगंज चौंकी प्रभारी अनुराग सिंह ने उनके परिजनो को सूचना दिया, सूचना मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया और परिजन रोते बिलखते पहुंच गए।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुटी हुई है।