कौशाम्बी,
करारी कस्बे से रवाना हुआ कांवड़ियों का जत्था,नगर पंचायत अध्यक्ष शमशाद बख्श ने स्वागत एवं अभिवादन कर कांवड़ियों को किया रवाना,
यूपी के कौशाम्बी जिले के करारी कस्बे से सैकड़ों कांवड़ियों जत्था शुक्रवार को बाबा वैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुआ,नगर पंचायत अध्यक्ष शमशाद बख्श ने कांवड़ियों का स्वागत एवं अभिवादन कर उनको रवाना किया,इस दौरान बोल भी के नारे से कस्बा गुंजायमान रहा।
करारी नगर पंचायत में शुक्रवार को कावड़ियों का एक जत्था बाबा वैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुआ, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कस्बे से कांवड़िये डीजे की धुन पर थिरकते हुए नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे, जहां पर उनका नगर पंचायत अध्यक्ष शमशाद बख्श द्वारा भव्य स्वागत किया गया,नागा अध्यक्ष ने कांवड़ियों को गमछा पहनकर एवं जलपान कराकर नगर पंचायत से विदा किया।
कांवड़िए ने डीजे के धुन पर थिरकते हुए करारी कस्बा का भ्रमण कर करारी चौराहा पहुंचे, चौराहा से लगभग 200 की संख्यां में साथियों के साथ कावड़ ले कर बाबा वैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हो गए।