कौशाम्बी,
डीएम के निर्देश पर सभी एसडीएम नदियों के जल स्तर पर रख रहे सतर्क निगरानी, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का कर रहे भ्रमण,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सभी एसडीएम को जनपद में विगत वर्षों में बाढ़ से प्रभावित रहे ग्रामों में सतर्क निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।
डीएम के निर्देशानुसार एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अधिशासी अभियंता सिंचाई विगत वर्षों में बाढ़ से प्रभावित रहे ग्रामों का नियमित रूप से भ्रमण कर गंगा नदी एवं यमुना नदी के जलस्तर का अवलोकन कर रहे हैं।
अधिशासी अभियंता सिंचाई ने बताया कि जनपद में अभी बाढ़ की कोई स्थित नहीं है। जनपद में गंगा एवं यमुना नदी, खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं।