कौशाम्बी,
हत्या के आरोपी 25 हजार के इनामिया और पिपरी थाना पुलिस बीच हुई मुठभेड़,आरोपी ने पुलिस टीम पर की फायरिंग,जवाबी फायरिंग में आरोपी को लगी गोली,पुलिस ने किया अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले में हत्या के आरोपी 25 हजार के इनामिया रुपेश और पिपरी थाना पुलिस बीच सोमवार की सुबह भोर ने मुठभेड़ हो गई,पुलिस को देख आरोपी रुपेश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी,जवाबी फायरिंग में आरोपी को गोली लगी है,पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
मामला पिपरी थाना क्षेत्र का है जहा दो दिन पहले आरोपी रूपेश ने पिपरी थाना क्षेत्र के मखदुमपुर में पुरानी रंजिश के चलते राजू की गोली से मारकर हत्या कर दी थीं,जिसपर एसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था।
सोमवार की सुबह भोर में पिपरी थाना क्षेत्र के बलहेपुर मे आरोपी रुपेश और पिपरी थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह की टीम के साथ मुठभेड़ हो गई,मुठभेड़ के दौरान हुई फायरिंग में आरोपी रुपेश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया,पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है,आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया और बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।पुलिस ने घायल आरोपी को अरेस्ट कर इलाज के लिए जिला में भर्ती कराया है।जहा उसका इलाज चल रहा है।