कौशाम्बी,
भरवारी में दर्जनों मकानों पर रेलवे ने चस्पा कर दिया नोटिस,एक हफ्ते में अतिक्रमण हटाने का दिया अल्टीमेटम,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित दर्जनों मकानों पर अतिक्रमण हटाए जाने के अल्टीमेटम की नोटिस रेलवे कर्मचारियों ने चस्पा की है,नोटिस चस्पा किए जाने की खबर जैसे ही लोगो को मिली हड़कंप मच गया,लोगो में आपस में चर्चा शुरू हो गई कि अब क्या होगा।मकान का रास्ता बंद होने की नोटिस से लोगो में हड़कंप मचा हुआ है।
नगर पालिका परिषद भरवारी में रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित दर्जनों मकानों पर रेलवे ने अतिक्रमण हटाने और बाउंड्री वॉल को उठाने की नोटिस चस्पा कर दिया गया है,नोटिस चस्पा करने के संबंध में जब रेलवे स्टेशन अधीक्षक डी एन सिंह से बात की गई तो उन्होंने इस जानकारी से ही इनकार कर दिया।
वही इस संबंध में रेलवे के IOW विभाग प्रयागराज प्रभारी आशुतोष यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि DRM प्रयागराज के आदेश के क्रम में सभी रेलवे स्टेशन के परिसर सहित मेन गेट के आसपास किए गए अतिक्रमण को एक हफ्ते में हटाने का आदेश दिया गया है।जिसके क्रम में यह नोटिस चस्पा किया गया है,अतिक्रमण हटाने के बाद तत्काल नई बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जाएगा।