डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर किए गए पोस्ट पर आजाद अधिकार सेना द्वारा FIR की मांग पर कोर्ट ने पुलिस से मांगा जवाब

उत्तर प्रदेश,

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर किए गए पोस्ट पर आजाद अधिकार सेना द्वारा FIR की मांग पर कोर्ट ने पुलिस से मांगा जवाब,

यूपी की राजधानी लखनऊ में MP/MLA मजिस्ट्रेट लखनऊ आलोक वर्मा ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा विगत दिनों अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X अकाउंट पर किए गए दो पोस्ट के संबंध में एफआईआर दर्ज किए जाने के आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर के प्रार्थना पत्र पर इंस्पेक्टर गोमती नगर से 19 अगस्त 2025 तक जवाब मांगा है।

अपने प्रार्थनापत्र में अमिताभ ठाकुर कहा है कि केशव प्रसाद मौर्य ने अपने एक्स अकाउंट @kpmaurya1 के माध्यम से 23 जुलाई को प्रातः 8.52 तथा 11.43 बजे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संबंध में दो पोस्ट किए. इन दोनों पोस्ट में उन्होंने अखिलेश यादव के साथ ही एक समुदाय विशेष के प्रति स्पष्टतया आपत्तिजनक टिप्पणी की हैं, जो प्रथमदृष्टया धारा 196, 197, 299 तथा 302 भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दिखते हैं।

इतना ठाकुर ने कहा कि केशव मौर्य के ये एक्स पोस्ट स्पष्ट रूप से वर्ग वैमनस्य को बढ़ावा दिए जाने का प्रयास दिखते हैं, उन्होंने पूर्व में थाना गोमती नगर और पुलिस कमिश्नर लखनऊ को शिकायत दी थी और एफआईआर दर्ज नहीं होने पर कोर्ट के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया है।जिसपर कोर्ट ने सुनाई की और पुलिस से इस सम्बन्ध में जवाब मांगा है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor