कौशाम्बी,
डीएम ने अझुवा के संबंध में NHAI के अधिकारियों एवं एसडीएम के साथ की बैठक,सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाने और कट बंद कराने का लिया गया निर्णय,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कार्यालय कक्ष में अझुवा के संबंध में NHAI के अधिकारियों एवं एसडीएम सिराथू के साथ बैठक की।
बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए निर्णय लिया गया कि सर्विस रोड पर से अतिक्रमण को हटवाया जाएगा तथा कट को बंद किया जाएगा।
डीएम ने NHAI के अधिकारियों से कहा कि सर्विस रोड पर से अतिक्रमण को हटवाने का कार्य तथा कट को बंद कराने का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाय।जिससे दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।
बैठक में सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।