कौशाम्बी,
कौशाम्बी में युवती से प्रेमी ने किया लव,सेक्स और धोखा,पीड़िता खा रही दर दर की ठोकर,पीड़िता ने एएसपी से की शिकायत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रेम विवाह कर प्रेमी ने युवती से लव,सेक्स और धोखा किया है,पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उसके साथ प्रेम विवाह किया और फिर उसको हरियाणा ले गया जहा वह नौकरी करता था,उसने उसे भी नौकरी दिला दी और फिर एक दिन अचानक उसके डाक्यूमेंट्स और मोबाइल लेकर फरार हो गया,युवती लगभग डेढ़ महीने तक अकेली हरियाणा में रही,उसके बाद वह वापस अपनी ससुराल आई जहा से उसके सास और ससुर ने उसे धक्के देकर भगा दिया,जिसके बाद वह अपने मायके आ गई,पीड़िता ने गुरुवार को एएसपी राजेश कुमार सिंह से मिलकर शिकायत की है,एएसपी ने कोखराज थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र का है जहा की एक युवती ने एएसपी राजेश कुमार सिंह को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी 20.09.2024 को बांकेलाल उर्फ निखिल बच्चा पुत्र राम नरेश निवासी ग्राम शीतलपुर अंदावा थाना कोखराज से दोनों परिवार की सहमति से प्रेम विवाह हुआ था।
विवाह के बाद बांकेलाल हरियाणा के नजदीक बहद्युदरगढ़ नहरीपुल में उसको ले जाकर नौकरी करने लगा तथा उसको भी नौकरी दिलवा दिया। जून में बांके लाल उसका मोबाइल और आधार कार्ड लेकर अपने घर चला आया और मोबाइल का संपर्क समाप्त कर दिया, इसी तरह डेढ़ माह तक वह अकेले वहाँ रहती रही,और 01.08.2025 को सारा सामान लेकर अपनी ससुराल आ गयी, जहाँ उसके सास ससुर ने उसे घर से धक्का मार कर भगा दिया और गाली देते हुये धमकी दिया कि हमारे घर में अब न आना नही तो जान से मार देगे। अब लड़के की शादी जहाँ करेंगें। वहाँ से काफी दान दहेज मिलेगा तेरे बाप ने क्या दिया था। हम तुमहे बहू स्वीकार नही करते है। इसके बाद वह अपना सारा सामान वही छोड़कर रोते हुये अपने मायके आ गयी।
एएसपी राजेश कुमार सिंह ने कोखराज थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।








