कौशाम्बी,
मंझनपुर में अभियान चलाकर हटाया गया अतिक्रमण,नालियों के बाहर से समान उठा ले गए नगर पालिका के कर्मचारी,अतिक्रमणकारियों को दी गई हिदायत,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद मंझनपुर में सड़को व नाला नालियों आदि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ मंगलवार को अभियान चला कर कार्यवाही करने का फरमान डीएम मधुसूदन हुल्गी एवं नगर पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजी द्वारा जारी किया गया था।
नगर पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर मंगलवार को ईओ प्रतिभा सिंह व जेई ओमकार पटेल ने पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चला कर कार्यवाही की। इस दौरान अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दिया गया कि अगर वह पुनः अतिक्रमण किए पाये गये तो उनके खिलाफ जुर्माना वसूल किया जायेगा।
नगर पालिका परिषद मंझनपुर सीमा के अन्तर्गत विभिन्न वार्डो में स्थानीय नागरिकों एवं आम लोगों द्वारा सरकारी भूमि, सड़क की पटरी,नाली और नाला पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान निर्माण, चबूतरा, सीढ़ी, दुकान टीन शेड साईन बोर्ड एवं अन्य समस्त प्रकार का सामान सार्वजनिक स्थानों पर रखकर अतिक्रमण कर रखा था,जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाईयों का सामाना करना पड़ रहा था।
लोगों द्वारा किये गये अवैध कब्जा को हटाने के लिए नगर पालिका ने पूर्व में लाउड स्पीकर के माध्यम से मुनादी भी कराई थी एवं सार्वजनिक सूचना प्रकाशन के माध्यम से अवगत भी कराया गया था। समयावधि के उपरान्त जिला प्रशासन, तहसील राजस्व विभाग प्रशासन, पुलिस विभाग एवं निकाय प्रशासन ने संयुक्त रूप से सार्वजनिक स्थानों पर से अवैध कब्जा अतिक्रमण हटाये जाने का अभियान चालाया, जिसमें मंझनपुर सिराथू मुख्य मार्ग, मंझनपुर समदा मुख्य मार्ग ,मंझनपुर तहसील मुख्य मार्ग, मंझनपुर ओसा मुख्य मार्ग पर सड़क व सड़क की पटरी नाली नाला एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर से स्थायी अस्थायी रूप से किये गये अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया।यह अभियान 26 अगस्त तक प्रतिदिन चलाया जाएगा।
इस दौरान मोबिन अहमद नायब तहसीलदार मंझनपुर, प्रतिभा सिंह अधिशासी अधिकारी मंझनपुर, ओमकार पटेल अवर अभियन्ता सिविल एवं नगर पालिका परिषद मंझनपुर के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।