कौशाम्बी,
जहरीला पदार्थ मिला खाना खाने से पूरा परिवार बीमार, वृद्ध महिला की इलाज के दौरान हुई मौत,तीन अन्य का गंभीर हालत में अस्पताल में चल रहा इलाज,
यूपी के कौशाम्बी मे खाना बनाते समय जहरीला पदार्थ गिरने से विषाक्त हुए भोजन को खाने से एक ही परिवार चार लोग बीमार हो गए,इलाज के लिए सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहा इलाज के दौरान एक वृद्ध महिला की मौत हो गई, अन्य तीन लोगो का इलाज जिला अस्पताल मे चल रहा है । वही हालत बिगड़ने पर दो लोगों को स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज भेजा गया है।
घटना महेवाघाट थाना क्षेत्र के लौगावां गांव की है जहा के दिनेश कुमार की पत्नी सोमवार को खाना बना रही थी तभी वही रखी विषाक्त दवा की घोल की शीशी कढ़ी मे गिर गयी। इस बात की जानकारी किसी को नही हुई कि कढ़ी मे विषाक्त दवा गिर गयी है। सभी लोगो ने खाना खाया धीर धीरे चक्कर आने लगा बेहोशी की स्थिति मे चले गये ।
पडोसियों को जानकारी हुई तो तत्काल एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले गए,जहाँ कमला देवी पत्नी जवाहर लाल( 75) की इलाज के दौरान मौत हो गयी । दिनेश कुमार (50)व माया देवी (45)तथा संतोष कुमार (35) की हालत नाजुक हो गई।
सभी तीन लोगों की नाजुक हालत देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें स्वरुप रानी अस्पताल प्रयागराज भेज दिया, जहां उनकी हालत अभी भी गम्भीर बनी हुई है।







