कौशाम्बी,
हाइवे पर पुलिस के सामने दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट,चले ईंट पत्थर और बेल्ट,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मंगलवार की देर रात पुलिस के सामने ही दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनो पक्ष के लोगों ने हाईवे पर ईंट-पत्थर और बेल्ट से एक-दूसरे पर हमला शुरू कर दिया। मारपीट का यह वीडियो किसी राहगीर ने रिकॉर्ड कर लिया,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के कमासिन चौराहा का है जहा दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनो पक्ष के लोगों ने हाईवे पर ईंट-पत्थर और बेल्ट से एक-दूसरे पर हमला शुरू कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की,लेकिन पुलिस के सामने ही मारपीट जारी रही। करीब एक घंटे तक हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। मारपीट का पूरा घटनाक्रम का वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया,वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और वीडियो से आरोपियों की पहचान कर रही है।