बाराबंकी,
फोटोग्राफर एसोसिएशन ने मनाया फोटोग्राफी दिवस,संरक्षकों को अंगवस्त्र भेटकर किया सम्मानित,किया पौधारोपण,
यूपी के बाराबंकी में प्रत्येक वर्ष 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस उत्साह के साथ मनाया जाता है । यह दिवस उन लोगों के लिए खास महत्व रखता है जो किसी भी खूबसूरत चीज या नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लेना पसंद करते हैं ।
मंगलवार को बाराबंकी फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर एक निजी रेस्टोरेंट मे विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया गया। इस मौके पर सीनियर फोटोग्राफर एवं संगठन के संरक्षक दिलीप कुमार श्रीवास्तव, राजेंद्र वर्मा फोटो वाला, गिरीश अरोड़ा तथा धर्मेंद्र पटेल का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र देकर कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर संरक्षक दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विश्व फोटोग्राफी दिवस उन सभी फोटोग्राफर्स को समर्पित है जिन्होंने अपनी कला से दुनिया की खूबसूरती को कैमरा में कैद किया है, दुनिया में ऐसे कई फोटोग्राफर्स है जिन्होंने इस कला को अपना पेशा बना लिया है। राजेंद्र फोटो वाला ने कहा कि फोटोग्राफी और कुछ नहीं बल्कि लोगों के लिए अपनी हुनर दिखाने का एक मौका है जो लोग अपनी बात शब्दों के जरिए बयां नहीं कर पाते उनके लिए फोटोग्राफी कई बार बहुत अच्छा विकल्प बन जाता है। गिरीश अरोड़ा ने कहा कि विश्व फोटोग्राफी दिवस का इतिहास बहुत पुराना है, इतिहासकारों के मुताबिक 9 जनवरी, 1839 को दुनिया की सबसे पहली फोटोग्राफी के आविष्कार का ऐलान फ्रांस सरकार ने 19 अगस्त, 1839 में किया था।इसी की याद में विश्व फोटोग्राफी दिवस हर साल 19 अगस्त को मनाया जाता है।
वही धर्मेंद्र पटेल ने बताया कि आधिकारिक तौर पर इस दिन की शुरुआत 2010 में हुई थी। ऑस्ट्रेलिया के एक फोटोग्राफर ने अपने साथी फोटोग्राफरों के साथ मिलकर इस दिन इकट्ठा होने और दुनियाभर में इसका प्रचार प्रसार करने का फैसला किया।
विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर बाराबंकी फोटोग्राफर एसोसिएशन की ओर से आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में रसौली शाहपुर नहर के पास संरक्षक व अध्यक्ष द्वारा पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अखिल जायसवाल महामंत्री चमन भारती ने संयुक्त रूप से प्रस्ताव रखा कि संगठन की मजबूती के लिए प्रत्येक माह संगठन के किसी भी पदाधिकारी के प्रतिष्ठान पर रखी जाए, साथ ही एसोसिएशन शीघ्र ही जिलाधिकारी से भेंट कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराएगी।
इस अवसर जिला अध्यक्ष अखिल जायसवाल, चमन भारती ,उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार, सिंह ,कोषाध्यक्ष विमलेश बाजपेई मंत्री प्रचार प्रसार मंत्री, निगम, रोहित वर्मा, श्रवण कुमार ,रिंकू सोनी व जनपद के सभी फोटोग्राफर उपस्थित रहे।