कौशाम्बी,
सावधान:कौशाम्बी में नकली सोना को असली सोना बता कर ठगी करने गिरोह वाले सक्रिय,इस बार मछली व्यापारी से नकली सोना देकर की ढाई लाख की ठगी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नकली सोना को असली सोना बता कर ठगी करने गिरोह वाले सक्रिय है,कुछ महीने पहले मंझनपुर के सर्राफा व्यापारी को ठगने वाले उड़ीसा के कई लोग पकड़े गए थे,तो इस बार मछली व्यापारी से नकली सोना देकर की गिरोह के सदस्यों ने ढाई लाख की ठगी कर ली,पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है,पुलिस मामले को जांच में जुटी हुई है।
मामला संदीपन घाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मूरतगंज बाजार में मछली का व्यापार करने वाले मिथुन पुत्र आशु चौधरी निवासी रामनगर नालंदा पश्चिम बंगाल का है जहा मिथुन ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मैं करीब 3 वर्षों से गुड्डू यादव के बाग में मछली का व्यापार करता हूं और 21 अगस्त को दो अज्ञात व्यक्ति जो लगातार कई दिनों से मछली लेने आते थे और कल मछली लेने के बाद मुझसे बातचीत करने लगे और कहा कि हमारे पास सोने की सिल्ली है जो मेरा दोस्त भट्टे में काम करता था उसको वही मिला है अगर तुमको चाहिए तो साढ़े तीन में दिला दूंगा तथा दोनों व्यक्ति दोबारा फिर आए और सोने की सिल्ली का एक टुकड़ा जांच कराने को दिए।
उनके द्वारा दिए गए सोने की सिल्ली के टुकड़े को वह सोनार की दुकान में जांच कराया तो असली सोना निकला,हम लोगो का आपस में ढाई लाख रुपए में सौदा तय हुआ और शुक्रवार को वही दो व्यक्ति आये ढाई लाख रुपए लेकर सोने की सिल्ली से दिया और दोबारा सोनार के यहां सोने की सिल्ली की जांच कराने गया तो सोने की सिल्ली की जांच में कच्चा पीतल निकला तभी वह वापस आया तो दोनों अज्ञात व्यक्ति भाग गए।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।








