सर्पदंश की शिकार रिया मौर्य को अब तक 12 बार सांप ने काटा,परिजन परेशान,सरकारी अस्पताल पर प्राइवेट अस्पताल में रेफर करने का आरोप

कौशाम्बी,

सर्पदंश की शिकार रिया मौर्य को अब तक 12 बार सांप ने काटा,परिजन परेशान,सरकारी अस्पताल पर प्राइवेट अस्पताल में रेफर करने का आरोप,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सर्पदंश की शिकार रिया मौर्य को 22 जुलाई से अब तक 12 बार सांप ने काटा है,रिया को परिजनों ने प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है, जहा उसका इलाज चल रहा है,आर्थिक तंगी से जूझ रहे रिया मौर्य के परिवार ने सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों पर प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने का आरोप लगा रहे है,रिया के पिता राजेन्द्र मौर्य आर्थिक तंगी के चलते परेशान है और अब झाड़ फूंक और तंत्र मंत्र का सहारा भी ले रहे है ।

सिराथू तहसील क्षेत्र के भैंसहापर गांव की 15 साल की रिया मौर्य को 22 जुलाई के बाद से अब तक माह में 12 बार सांप डस चुका है।लगातार सांप काटने की घटना से लोग हैरान है,लगातार हो रही घटना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार को पीड़ित के घर पहुंची थी और घर के आसपास ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया था,डॉक्टर के मुताबिक काटने वाला सर्प नॉन प्वाइजनिंग है।

वहीं रिया मौर्य के घर पर पिछले कई दिनों से चूल्हा भी नहीं जला है,रिया के दो भाई बहन अपनी नानी के घर पर है और परिजन रिया को भी दूसरे के घर पर रखे हुए थे,लेकिन सोमवार को फिर सांप के काटने के बाद परिजन उसे फिर प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज किया गया,लेकिन हालत बिगड़ने पर परिजन उसे फिर एक आभार जिला अस्पताल ले कर आय है और उसे जिला अस्पताल में एडमिट कराया है।

रिया की बुआ,नानी और पिता राजेंद्र ने बताया कि घर कच्चा है,रहने लायक भी नहीं है,शौचालय भी नहीं है,जिसके चलते रिया को जब शौच के लिए ले जाया जाता है तो सांप काट लेता है। उन्होंने अब तक लगभग 4 लाख रुपए रिया के इलाज पर खर्च कर चुके है, उन्होंने डीएम मधुसूदन हुल्गी से अपील की है कि उन्हें सरकारी कोई भी योजना का लाभ नहीं मिला है,यदि उन्हें सरकारी मदद और आयुष्मान कार्ड बना दिया जाए तो उनकी काफी मदद हो जाएगी।

इस सम्बन्ध में सीएमओ डॉ0 संजय कुमार ने बताया कि लड़की को एक ही सांप के बार बार काटने की बात सामने आई है,उसका इलाज किया जा रहा है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor