कौशाम्बी,
कौशाम्बी में मंदिरों,मेलो बाजारों में चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के 9 लोगों को पुलिस ने पकड़ा,19 मंगलसूत्र,5 सर्जिकल ब्लेड,एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पुलिस ने मंदिरों,गांव,कस्बों में लगने वाले मेलों व बाजारों में पर्स काटने,महिलाओं के मंगलसूत्र,चेन काटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है,पुलिस ने गिरोह के 09 सदस्यों को अरेस्ट किया है,जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी का 19 मंगलसूत्र बरामद किया है।वही गिरोह में शामिल एक युवक के पास से पुलिस ने 5 सर्जिकल ब्लेड,एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।पुलिस ने सभी 9 आरोपियों को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।
एएसपी राजेश कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जनपद में प्रायः मेलो व बाजारों से महिलाओ के मगलसूत्र, चैन व पर्श आदि चोरी की घटनाए प्रकाश में आ रही थी। इस प्रकार की चोरी की घटनाओं को रोकने और उनके अनावरण एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसपी राजेश कुमार ने टीमें भी गठित की थी।
एएसपी ने बताया कि थाना सैनी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मेलो व भीड़ भाड़ वाले इलाकों से महिलाओं के मगलसूत्र व आभूषण चोरी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है,गिरोह के लोग एक ऑटो में बैठकर अलीपुर जीता से करारी की तरफ जा रहे थे,पुलिस टीम ने ऑटो को रोककर चेक किया गया तो ऑटों में 07 महिलाए व 02 पुरुष सवार थे जो पुलिस को देखकर असहज हो गये, इसी दौरान ऑटो चालक के बगल में बैठा हुआ व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा तो पुलिस टीम ने उसे घेरकर पकड लिया।
पकड़ आगे युवक के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। ऑटों में बैठी हुयी 07 महिलाओं से महिला एसआई ने पूछताछ करते हुए तलाशी ली तो उनके पास से कई मंगलसूत्र बरामद हुए है।इन सभी की तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से चोरी के 19 अदद मगलसूत्र, घटना में प्रयोग में लाये जाने वाले 05 सर्जिकल ब्लेड बरामद हुआ है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हम सभी लोग एक ही गांव क्षेत्र की रहने वाले है हम लोग योजनाबद्ध व पेशेवर तरीके से ऐसी जगह पर चोरी करने के लिये जाते हैं जहां कोई मेला या कोई उत्सव हो रहा हो, अथवा जिन मन्दिरों पर दर्शन हेतु ज्यादा भीड़ होती है ऐसे स्थानों पर महिलायें बडी संख्या में आती है। हम लोग ऐसे स्थानों पर पहुंचकर भीड भाड का फायदा उठाकर ब्लेड से चोरी छिपे महिलाओ के गले के मंगलसूत्र को काट लेते हैं, जब गिरोह की महिलायें यह काम कर रही होती हैं तो पुरुषों द्वारा आसपास मौजूद रहकर निगरानी करते है ताकि यदि कोई महिला गलती से मंगलसूत्र चोरी करते पकडी जाये तो हम उसे धक्का मुक्की करके वहां से भगा सके। हम लोग हुसैनगंज जनपद फतेहपुर से अपने घर की तरफ जा रहे थे। कल हुसैनगंज के पास रहमाल बाबा में मेला लगा था, मेले में आयी महिलाओं के गले से हम लोगो ने मिलकर कुल 19 मंगलसूत्र चोरी किये थे, जिसे आपस में बाट लिये थे। अवैध तमंचा अपनी सुरक्षा व भागने में प्रयोग करने हेतु रखते है ।
अरेस्ट होने वाले सभी लोग करारी थाना क्षेत्र के बैशकांठी गांव के रहने वाले है।
1. विमलेश सरोज पुत्र करन सरोज निवासी बैसकाठी थाना करारी जनपद कौशाम्बी।
2. शमीम खान पुत्र अच्छे निवासी पथरा थाना करारी जनपद कौशाम्बी।
3. सरोजा देवी उर्फ मैना देवी पत्नी राजेन्द्र सरोज उर्फ दख्खनी निवासी बैसकाठी थाना करारी जनपद कौशाम्बी।
4. कचनी देवी पत्नी लोहरू सरोज निवासी बैसकाठी थाना करारी जनपद कौशाम्बी।
5. फुलमतिया पत्नी पुरानी सरोज निवासी बैसकाठी थाना करारी जनपद कौशाम्बी ।
6. ननकी देवी पत्नी राजकुमार सरोज निवासी बैसकाठी थाना करारी जनपद कौशाम्बी।
7. अर्चना सरोज पत्नी राहुल सरोज निवासी बैसकाठी थाना करारी जनपद कौशाम्बी ।
8. क्रान्ती सरोज पत्नी लवकुश सरोज निवासी बैसकाठी थाना करारी जनपद कौशाम्बी ।
9. कुंवारी देवी पत्नी ननका सरोज निवासी बैसकाठी थाना करारी जनपद कौशाम्बी।








