कौशाम्बी,
रोडवेज बस की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत,रिश्तेदारों ने की मृतक की शिनाख्त,परिजनों और पुलिस को दी सूचना,
यूपी के कौशाम्बी जिले में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी,बस की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई,घटना के बाद पहुंचे रिश्तेदारों ने मृतक स्कूटी सवार की शिनाख्त की और मृतक के परिजनों और पुलिस को सूचना दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज बस और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।पुलिस ने परिजनों को तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी के पास मोहम्मदपुर गांव की है जहा सूर्योदय पुत्र देवता दीन निवासी टिकरा उस्मानपुर बिगहरा किसी काम से स्कूटी से मनौरी जा रहे थे,तभी अचानक एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी,टक्कर लगते ही वह सड़क पर घसीटते हुए गिर गए ,सर पर अधिक चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई,घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई,भीड़ में मौजूद रिश्तेदारों ने उनकी पहचान बताया और परिजनों और पुलिस को सूचना दी, सूचना पर परिजन रोते बिलखते पहुंच गए।
वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और रोडवेज बस के खिलाफ लिखापढ़ी की कार्रवाई कर रही है।








