कौशाम्बी में हिट एंड रन का मामला,तेज रफ्तार कार बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार,बाइक सवार जीजा साले की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में हिट एंड रन का मामला,तेज रफ्तार कार बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार,बाइक सवार जीजा साले की मौत, परिजनों में मचा कोहराम,

यूपी के कौशाम्बी जिले में हिट एंड रन का एक मामला सामने आया है जहा शनिवार की शाम बाइक सवार दो युवकों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी,हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।ग्रामीणों ने हादसा देखा तो पुलिस को सूचना दी,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा और मामले की जांच में जुटी हुई है।

घटना करारी थाना क्षेत्र के मीरापुर मोड़ के पास की है जहा बुदुन लाल (55 वर्ष), पुत्र स्व. लल्लू, और सुखई (55 वर्ष), पुत्र स्व. सोहन, दोनों ही बरई बंधवा थाना करारी के निवासी थे। दोनों मृतक अपने परिवार का पालन-पोषण मजदूरी करके करते थे दोनों किसी जरूरी काम से बिसारा गए थे, वहां से लौटते वक्त हादसा हो गया ।बताया जा रहा है कि दोनों आपस में जीजा साले थे।

 

ग्रामीणों ने बताया कि दोनों जरूरी काम से कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा गए थे तभी करारी थाना क्षेत्र के मीरापुर मोड़ के पास एक अज्ञात कार सवार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को तुरंत 108 एम्बुलेंस के माध्यम से मंझनपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। जिला अस्पताल पहुंचने कर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना तुरंत करारी थाना पुलिस को दी गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

करारी थाना प्रभारी सियाकांत चौरसिया ने बताया कि हादसे के कारणों और अज्ञात वाहन चालक की पहचान के लिए जाँच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor