कौशाम्बी,
मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को किया गया सम्मानित,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत तहसील सभागार चायल में खाद्य व रसद विभाग एवं सहकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं में से दृष्टि बाधित कीर्ति द्विवेदी को मुख्य अतिथि चयनित कर सम्मानित किया गया। विविध क्षेत्र में सक्रिय स्वयं सहायता समूह की सशक्त महिलाओं एवं सरकारी क्रय केंद्र पर धान एवं गेहू विक्रय करने वाली कृषिकाओ को प्रशस्ति प्रमाण-पत्र का वितरण एसडीएम चायल एवं तहसीलदार चायल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मिशन शक्ति से संबंधित योजनाओं एवं धान व बाजारा खरीद के अंतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य व कृषक पंजीकरण की जानकारी विपणन निरीक्षक आनन्द उपाध्याय द्वारा दी गई।
पूर्ति निरीक्षक हरिश्चन्द्र दुबे द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आदि की जानकारी दी गयी तथा यह भी बताया गया कि कैसे उज्ज्वला योजना से महिलाओं के स्वास्थ्य में सकारात्मक सुधार हुआ। सहकारिता विभाग द्वारा क्रय केंद्र की जानकारी एवं जनपद में उर्वरक की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता होने की जानकारी दी गयी।
पूर्ति निरीक्षक नेवादा सुनील कुमार ने विभागीय योजनाओं के साथ बालिकाओं व महिलाओं के हित में शासन द्वारा संचालित योजनाओं एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी दी गई।