डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कनैली का किया आकस्मिक निरीक्षण,एक्सरे एवं अल्ट्रासाउण्ड को जल्द क्रियाशील कराने के दिए निर्देश 

कौशाम्बी:डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कनैली का किया आकस्मिक निरीक्षण,एक्सरे एवं अल्ट्रासाउण्ड को जल्द क्रियाशील कराने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ. अमित पाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कनैली का आकस्मिक निरीक्षण किया। डीएम ने अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुक्तेश द्विवेदी से प्रतिदिन ओ.पी.डी. की संख्या एवं रात्रि में चिकित्सक के रहने एवं दवाओ की उपलब्धता आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जाय।

उन्होंने ओ.पी.डी. रजिस्टर का अवलोकन करते हुए कहा कि मरीजों का मोबाइल नम्बर भी अंकित किया जाय। उन्होंने मरीजों से वार्ता कर उपलब्ध हो रहीं स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की, जिस पर बताया गया कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मिल रहीं हैं।

उन्होंनें पैथोलॉजी कक्ष के निरीक्षण के दौरान लैब टेक्नीशियन से उपलब्ध जॉच की जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई कक्ष, महिला वार्ड, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड एवं इमर्जेन्सी कक्ष आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगों द्वारा अस्पताल में एक्सरे एवं अल्ट्रासाउण्ड को क्रियाशील कराये जाने की मॉग पर जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही एक्सरे एवं अल्ट्रासाउण्ड को क्रियाशील करा दिया जायेंगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor