कौशाम्बी में 50 हजार के इनाम घोषित गांजा तस्कर को UPNTF ने मुठभेड़ में किया अरेस्ट,आरोपी के पैर में लगी गोली

कौशाम्बी:कौशाम्बी में 50 हजार के इनाम घोषित गांजा तस्कर को UPNTF ने मुठभेड़ में किया अरेस्ट,आरोपी के पैर में लगी गोली,

यूपी के कौशाम्बी जिले में 50 हजार के इनाम घोषित गांजा तस्कर पंकज त्रिपाठी को लखनऊ में रविवार देर रात पुलिस टीम ने मुठभेड़ में अरेस्ट किया है,पुलिस मुठभेड़ में आरोपी बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

आरोपी तस्कर पंकज त्रिपाठी कौशाम्बी जिले से लेकर राजधानी लखनऊ तक गांजा और ड्रग्स की तस्करी करता था। मुठभेड़ मोहनलालगंज इलाके की कनकहा चौकी के पास हुई है। तस्कर अपने एक साथी के साथ बाइक पर जा रहा था। पुलिस ने उनको चौकी के पास रोकने की कोशिश की उन्होंने बाइक दौड़ा दी।इसके बाद पुलिस पर फायर भी झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तस्कर के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा। दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया। उसका साथी कौशाम्बी निवासी नरेंद्र भी गिरफ्तार हुआ है। वह भी उसके साथ ड्रग्स की तस्करी करता था। मौके से तमंचा, कारतूस, बाइक और नकदी बरामद हुई है।

यूपी की एएनटीएफ लखनऊ की टीम को रविवार को सूचना मिली थी कि थाना सैनी, जनपद कौशाम्बी के एनडीपीएस केस में वांछित इनामी तस्कर पंकज त्रिपाठी इलाके में सक्रिय है।पंकज त्रिपाठी पर कौशाम्बी जिले के थाना सैनी में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमे की कार्रवाई चल रही थी।भारी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क से जुड़े होने के कारण उस पर 50,000 रुपए का इनाम घोषित था। लखनऊ पुलिस को उसकी गतिविधियों की लगातार जानकारी मिल रही थी, जिसके बाद एएनटीएफ ने विशेष टीम बनाकर उसे पकड़ने की रणनीति तैयार की।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मौके से 0.315 बोर का देसी कट्टा, दो खाली खोखे, एक जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, कुछ दस्तावेज और 2,050 रुपए नकद बरामद किए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बरामद दस्तावेज तस्करी नेटवर्क से जुड़े अहम सुराग सामने ला सकते हैं। एएनटीएफ टीम ने सभी सामग्री को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एडीडीसीपी साउथ और एसीपी मोहनलालगंज मौके पर पहुंचे और घटना की स्थिति का निरीक्षण किया। घायल पंकज को पुलिस सुरक्षा में इलाज के लिए भेजा गया है। वहीं, पुलिस उसके गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में भी दबिश दे रही है। एएनटीएफ अधिकारियों के मुताबिक, पंकज और उसके गिरोह का नेटवर्क कई जिलों तक फैले हुए है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor