कौशाम्बी:सीडीओ ने किसानों के पांच दिवसीय अध्ययन भ्रमण दल को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,
यूपी के कौशाम्बी सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी ने श्रीअन्न (मिलेट्स) पुनरोद्धार कार्यक्रम वर्ष 2025-26 में जनपद के विभिन्न विकास खण्डों से कृषकों के पांच दिवसीय अध्ययन भ्रमण दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि कृषकों का ये भ्रमण दल महात्मा गांधी ग्रामोद्योग विश्वविद्यालय चित्रकूट, कृषि विज्ञान केन्द्र चित्रकूट एवं कृषि विश्वविद्यालय बांदा एवं कृषि विज्ञान केन्द्र बांदा में पांच दिवसीय भ्रमण कर संस्थानों में कराये जा रहें कृषि से सम्बन्धित कार्यक्रम एवं अन्य रोजगार परक् योजनाओं की जानकारी प्राप्त करेगा।








