खाद्य विभाग की टीम ने क्रिसमस से पूर्व केक की दुकानों पर की छापेमारी,कई बोतल एक्सपायरी फ्लेवर और केक कराया नष्ट

कौशाम्बी: खाद्य विभाग की टीम ने क्रिसमस से पूर्व केक की दुकानों पर की छापेमारी,कई बोतल एक्सपायरी फ्लेवर और केक कराया नष्ट,

यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ अमित पाल के आदेश एवं सहायक आयुक्त खाद्य ममता चौधरी के निर्देश पर क्रिसमस पर्व के अवसर पर खाद्य सुरक्षा टीम ने जनपद के विभिन्न बेकरी और केक शॉप का निरीक्षण किया।

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के घना का पुरवा स्थित सूर्या बेकरी से टीम ने पेस्ट्री और केक का नमूना लेकर 20 बोतल एक्सपायरी फ्लेवर्स और 10 किग्रा खराब केक को नष्ट कराया। मंझनपुर स्थित अंशिका बेकर्स से पेस्ट्री और केक, टेवा स्थित केसरवानी बेकर्स से पेस्ट्री और केक का नमूना लेकर 15 बोतल फ्लेवर्स और 10 किग्रा केक नष्ट कराया।

खाद्य सुरक्षा टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितिन कुमार, डॉ भरत कुमार मिश्रा और अरविंद कुमार सिंह शामिल रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor