कौशाम्बी:जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हुई जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता,04 टीमों ने किया प्रतिभाग,
यूपी के कौशाम्बी जिले में जिला खेल कार्यालय द्वारा सुशासन सप्ताह मनाए जाने के उपलक्ष्य में बुधवार को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय 5 ए-साइड जूनियर बालक हाॅकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अजय प्रताप साहू उप क्रीड़ाधिकारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। जिसमें कुल 04 टीमों ने प्रतिभाग किया, पहला मैच स्टेडियम ए0 व स्टेडियम बी0 के बीच खेला गया,जिसमें स्टेडियम ए0 के मंतेश ने पहला गोल कर बढ़त बनायी और मुकाबला 1-0 से स्टेडियम ए0 ने जीत लिया,दूसरा मैच स्टेडियम सी0 व स्टेडियम डी0 के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम डी0 के सुजीत कुमार ने पहला गोल और सचिन ने दूसरा गोल कर के बढ़त बनायी और मुकाबला 2-0 से स्टेडियम डी0 ने मैच जीत लिया।
मैच का फाइनल मुकाबला स्टेडियम ए0 व स्टेडियम डी0 के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम डी0 ने 3-0 से फाइनल मुकाबला जीत लिया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को सुशासन सप्ताह मनाए जाने की जानकारी किया गया।
निर्णायक की अहम भूमिका में हिमांशु पाल,संदीप कुमार मनोज कुमार, विपिन चौधरी,रमन बहादुर सिंह, अरबिन्द मौर्या,प्रवेश कुमार एवं अन्त में उप क्रीड़ाधिकारी अजय प्रताप साहू ने विभिन्न खिलाड़ी एवं आये हुए समस्त खेल प्रेमियों का आभार प्रकट किया।








