CEIR पोर्टल से मोबाइल बरामदगी में कौशाम्बी पुलिस को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान,तकनीक के सफल उपयोग से बनी प्रदेश की नंबर वन

कौशाम्बी: CEIR पोर्टल से मोबाइल बरामदगी में कौशाम्बी पुलिस को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान,तकनीक के सफल उपयोग से बनी प्रदेश की नंबर वन,

यूपी के कौशाम्बी जिले की पुलिस ने भारत सरकार के CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के माध्यम से गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन की बरामदगी में उत्कृष्ट कार्य करते हुए विगत माह दिसंबर 2025 में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

एसपी राजेश कुमार के कुशल निर्देशन में जनपद के समस्त थाना स्तर पर CEIR पोर्टल का प्रभावी एवं तकनीकी रूप से सटीक उपयोग किया गया। इसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में गुम और चोरी हुए मोबाइल फोनों को ट्रेस कर उन्हें सफलतापूर्वक बरामद किया गया तथा संबंधित मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया गया। कौशाम्बी पुलिस द्वारा आमजन से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करते हुए साइबर सेल/सर्विलांस टीम एवं थाना पुलिस के संयुक्त प्रयास से मोबाइल फोनों की IMEI ट्रैकिंग कर प्रभावी कार्रवाई की गई। इस सराहनीय कार्य से न केवल पीड़ित नागरिकों को राहत मिली, बल्कि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास भी और अधिक मजबूत हुआ है।

ज्ञात हो कि CEIR (सेन्ट्रल इक्वीपमेंट आईडेंटीटी रजिस्टर) पोर्टल एक केन्द्रीकृत सिटीजन पोर्टल है, जिसकी सहायता से चोरी हुए, खोए हुये अथवा छीने गये मोबाइल फोन को ट्रैक किया जा सकता है। आम जनता द्वारा स्वयं ही अपने मोबाइल खोने, चोरी होने आदि की सूचना ऑनलाइन CEIR की वेवसाइट ceir.gov.in पर दर्ज की जा सकती है। इसी प्रकार मोबाइल चोरी व खो जाने के सम्बन्ध में थानों पर प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों को CEIR पोर्टल पर दर्ज कर ट्रैक किया जाता है। इस प्रकार पूरे भारत वर्ष में कहीं भी मौजूद मोबाइल फोन को आवश्यकता अनुसार सम्बन्धित थानों को सूचित करते हुये बरामद करके मोबाइल स्वामी को सुपुर्द किया जाता है।

इस उपलब्धि पर एसपी राजेश कुमार ने CEIR पोर्टल पर कार्य करने वाली टीम, साइबर सेल, एवं जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त CEIR कर्मचारियों को बधाई देकर उत्साहवर्धन किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार तकनीकी संसाधनों के अधिकतम उपयोग के निर्देश दिए गए। जनपद कौशाम्बी लगातार अपने प्रयासों के फलस्वरूप शीर्ष पर बना हुआ है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor