कौशाम्बी: कौशाम्बी में शाम को होगा ब्लैक आउट का अभ्यास एवं मॉकड्रिल,शाम 06 बजे से 06ः10 तक अपने घरों/प्रतिष्ठानों की लाइट बंद रखने की अपील,
यूपी के कौशाम्बी जिले की पुलिस लाइन में शुक्रवार को युद्ध की स्थिति में हवाई हमले के दौरान घरों, प्रतिष्ठानों और लोगों की सुरक्षा के लिए होने वाले ब्लैक आउट का अभ्यास एवं मॉकड्रिल किया जाएगा। प्रशासन द्वारा सभी तैयारी कर ली गई है। आसपास के क्षेत्र में शाम छह बजे से 10 मिनट के लिए लाइटें बंद कर दी जाएंगी। हवाई हमले के दौरान ब्लैक आउट से नुकसान को कम किया जा सकता है, इसके लिए प्रकाश के स्रोत बंद रखे जाते हैं। रात के समय विद्युत आपूर्ति रोक दी जाती है। यदि कभी ऐसी स्थिति हो तो लोग परेशान न हों, इसके लिए शासन के आदेश पर प्रशासन ने ब्लैक आउट अभ्यास कराने का निर्णय लिया है।
यह जानकारी अतिरिक्त मजिस्ट्रेट आकाश सिंह ने देते हुए लोगों से अपील की है कि वे 23 जनवरी 2026 की शाम 06 बजे से 06ः10 बजे तक अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों की लाइटों को बंद रखने की अपील की है, जिससे बाहर प्रकाश दिखाई न दें और बाहर वालो को ब्लैक आउट जैसी स्थिति दिखाई दे।








