कौशाम्बी में धूमधाम से मनाया गया यूपी स्थापना दिवस,लगाए गए स्टॉल,वन डिस्ट्रिक्ट वन व्यंजन के तहत मूंग का मुंगौड़ा किया गया लॉन्च

कौशाम्बी: कौशाम्बी में धूमधाम से मनाया गया यूपी स्थापना दिवस,लगाए गए स्टॉल,वन डिस्ट्रिक्ट वन व्यंजन के तहत मूंग का मुंगौड़ा किया गया लॉन्च,

यूपी के कौशाम्बी जिले में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम शनिवार को मंझनपुर मुख्यालय स्थित डाइट मैदान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले के उत्पादों एवं समूह उत्पादों के 42स्टॉल लगाए गए ,उसके साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए।उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया, जहाँ आमजन को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। मुख्य अतिथि ने ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजना के तहत मूंग से बने उत्पाद ‘मुगौरा’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया।

वही उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ. विश्वकर्मा ने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिलें वितरित कीं, साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन भी कराया।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को प्रोजेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य,जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर,पूर्व सांसद विनोद सोनकर,पूर्व विधायक,डीएम डॉ अमित पाल ,सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी,मंझनपुर नगर पालिका अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार सरोज फौजी सहित तमाम  लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor