सिराथू में बाइक सवार बदमाश किराना की दुकान से रुपयों से भरा बक्सा लेकर फरार,पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी

कौशाम्बी: सिराथू में बाइक सवार बदमाश किराना की दुकान से रुपयों से भरा बक्सा लेकर फरार,पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी,

यूपी में कौशाम्बी जिले में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने एक दुकानदार की दुकान से रुपयों से भरा बक्सा ( गल्ला) लेकर फरार हो गए,दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी,पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी हुई है।

घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 रामलाल का पुरवा की शनिवार की रात लगभग 9 बजे की है जहा बाइक सवार तीन बदमाश किराना की दुकान से रुपयों से भरा हुआ बक्सा (गल्ला) लेकर फरार हो गए। बदमाशो डेरा हजारों रुपये का गल्ला लेकर भाग जाने पर दुकानदार ने सैनी कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सिराथू के रामलाल का पुरवा निवासी राजेश कुमार पटेल ने एचडीएफसी बैंक सिराथू के सामने किराना की दुकान खोल रखी है। शनिवार की रात्रि करीब नौ बजे अपाचे सवार तीन लोग राजेश की दुकान में पहुंचे और खाली बोरी मांगी। दुकानदार खाली बोरी लेने अंदर चला गया।

तभी तीनों बदमाश दुकान से रुपयों से भरा हुआ बक्सा लेकर फरार हो गए,दुकानदार ने देखा आती उसके होश उड़ गए,उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, सूचना पर पुलिस पहुंची दुकानदार से जानकारी ली और बदमाशो की तलाश में जुट गई है।दिनदहाड़े हुई इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor