कौशाम्बी: बार काउंसिल ऑफ यूपी के सदस्य पद का चुनाव आज और कल,333 प्रत्याशी चुनाव मैदान में,जिले के 1300 अधिवक्ता मतदाता करेंगे मतदान,
यूपी के कौशाम्बी जिले में जनपद न्यायालय परिसर में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद का दो दिवसीय चुनाव आज और कल पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहा है,इस चुनाव में कुल 334 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे,लेकिन एक प्रत्याशी का निधन हो गया,जिसके बाद अब कुल 333 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है,इस चुनाव में कौशाम्बी जिले के लगभग 1300 अधिवक्ता मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे।
25 सदस्यीय बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद का चुनाव कौशाम्बी जनपद न्यायालय परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को सुबह दस बजे से शुरू हुआ ,इस चुनाव के जिले के लगभग 1300 अधिवक्ता मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे,चुनाव के चलते पूरा न्यायालय परिसर पोस्टर,बैनर और पंपलेट से पटा पड़ा है,अधिकतर प्रत्याशियों के मतदाता जागरूकता और सुविधा के लिए शिविर लगाए गए है,जहा प्रत्याशी के एजेंट अपने प्रत्याशी के पक्ष एम मतदान के लिए अधिवक्ताओं से विनती करते हुए दिखाई पड़ रहे है।
बार काउंसिल ऑफ यूपी के सदस्य पद के प्रत्याशी सुशील कुमार पांडे ने बताया कि इस बार चुनाव में कुल 333 प्रत्याशी मैदान में है,जिसके कौशाम्बी जिले के लगभग 1300 अधिवक्ता मतदाता अपना मतदान आज और कल करेंगे।








