कौशाम्बी
गंगा स्नान करने गए तीन युवक गंगा नदी में डूबे, पुलिस ने गोताखोरों व मछुआरों की मदद से दो युवको का शव किया बरामद, एक की तलास अभी भी जारी ।गंगा नदी में डूबे युवक सैनी कोतवाली के मर्दानपुरबर्ज़ी के रहने वाले बताये जा रहे है।कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के कड़ा हनुमान घाट का मामला।