पड़ोसी के घर बिजली की तार जोड़ रहे युवक को लगा करंट,अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

कौशाम्बी,

पड़ोसी के घर बिजली की तार जोड़ रहे युवक को लगा करंट,अस्पताल ले जाते समय हुई मौत,

यूपी के कौशाम्बी जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के नारा गाव में एक युवक की मौत बिजली का करंट लगने से हो गई। युवक पड़ोसी के कहने पर उसके घर में बिजली का तार जोड़ रहा था। तभी खुले तार से उसे तेज करंट लगा। वह जमीन पर गिर पड़ा परिजन उसे लेकर अस्पताल भागे पर उसे बचाया नही जा सका।मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के नारा गाव में रहने वाला नईम (37) पुत्र स्व कल्लन निजी तौर पर बिजली मिस्त्री का काम करता था। देर रात पड़ोसी सुंदर चौरसिया के घर की बिजली खराब हो गई। जिसे ठीक करने के लिए नईम को बुलाया गया। जिसे वह ठीक कर ही रहा था तभी खुले तार से करंट लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा। नईम को लेकर परिजन अस्पताल भागे, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor