कौशाम्बी,
संदिग्ध परिस्थितियों में लगी झोपड़ी में आग, झोपड़ी में रखा नगदी सहित हजारों का सामान जलकर हुआ राख,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के केशौवापुर गांव में हाइवे किनारे के किनारे टायर पंचर की दुकान में अचानक आग लग गई,आग ने भीषण रूप ले लिया,आग से झोपड़ी में रखा नगदी सहित समान जलकर राख हो गया, आग की लपट देखकर ग्रामीणो ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक झोपड़ी जलकर राख हो गई। घटना कोखराज थाना क्षेत्र के केशौवापुर गॉव के मन्नू होटल के पास की है जहा संदीप कुमार ने टायर पंचर की दुकान खोल रखी थी, सुबह भोर में अचानक आग लग गई जिसमें झोपड़ी में रखें नगदी सहित हजारों का सामान जलकर राख हो गया।