कौशाम्बी,
बाग में खेल रहे बच्चों पर गिरी पेड़ की डाल,दबकर एक मासूम बच्चे की हुई मौत,तीन बच्चे घायल,
यूपी के कौशांबी जिले में पेड़ के नीचे खेल रहे मासूम बच्चो के ऊपर पेड़ की डाल अचानक गिर गई,पेड़ की डाल में दबकर एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 बच्चे घायल है। बच्चे की मौत से परिवार जनों में कोहराम मचा हुआ है।
कोखराज थाना क्षेत्र के केशउवापुर गांव में बुधवार सुबह बच्चे पेड़ के नीचे खेल रहे थे, तभी महुआ के पेड़ की डाल अचानक गिर गई। जिसमें दबकर 6 वर्षीय विवेक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके साथ रही बहन और गाँव के ही दो अन्य बच्चे मामूली रूप से घायल है। पेड़ गिरने की आवाज़ सुनकर ग्रामीण भाग कर मौके पर पहुचे। और बच्चे के शव को बाहर निकाला। ग्रमीणों ने घायल बच्चो का इलाज़ पास के एक निजी अस्पताल में कराया। जहा पर प्राथमिक उपचार के बाद बच्चो को छुट्टी दे दी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे से परिवार के लोग सदमे में है।